विस्फोट में बड़ी साजिश के संकेत
नई दिल्ली। लाल किले के सामने हुए विस्फोट में बड़ी साजिश के सबूत मिल रहे हैं। जांच एजेंसियों का कहना है कि दो साल से इसकी तैयारी चल रही थी। अधिकारियों का मानना है कि कार में जिस तीव्रता का विस्फोट हुआ वह अमोनियम नाइट्रेट से संभव नहीं है। इसमें घातक विस्फोटक के इस्तेमाल का शक है। इस बीच यह भी कहा जा रहा है कि संदिग्ध आतंकी उमर और मुज्जमिल के तुर्किए जाने के सबूत मिले हैं, जहां उनकी जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों से मुलाकात हुई थी। हर दिन हो रहे नए खुलासे से इस कांड का दायरा...