ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल हुए मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। अपनी आठ दिन की विदेश यात्रा के चौथे चरण में प्रधानमंत्री ब्राजील के रियो डी जनेरियो पहुंचे, जहां उन्होंने ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स की मेजबानी के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा को धन्यवाद कहा। साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्रिक्स दुनिया की बेहतरी और आर्थिक साझीदारी का एक शक्तिशाली मंच बना हुआ है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी रियो के म्यूजियम ऑफ मॉर्डन आर्ट पहुंचे, जहां ब्रिक्स सम्मेलन चल रहा है। राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने गले लगा कर मोदी...