बीएसई ने सितंबर में 190 निवेशकों की शिकायतों का किया समाधान
भारतीय स्टॉक एक्सचेंज प्लेटफॉर्म बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने शुक्रवार को कहा कि उनसे सितंबर 2025 में 126 कंपनियों के खिलाफ निवेशकों की 190 शिकायतों का समाधान किया है। बीएसई ने कहा कि एक्सचेंज को इस साल सितंबर में 102 कंपनियों के खिलाफ 173 शिकायतें मिली हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज द्वारा निपटाई गई शिकायतों में पिछली अवधियों में दर्ज की गई शिकायतें भी शामिल हैं। स्टॉक एक्सचेंज ने बताया कि सितंबर 2025 तक शीर्ष तीन कंपनियां जहां शिकायतें एक महीने से अधिक समय से निवारण के लिए लंबित हैं, उनमें सूरज प्रोडक्ट्स लिमिटेड, बजाज ऑटो लिमिटेड और रिलायंस होम फाइनेंस...