Wednesday

30-04-2025 Vol 19

शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 269 अंक टूटा

विश्व बाजार में आई गिरावट से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर ऊर्जा, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स और तेल एवं गैस समेत तेरह समूहों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार में जारी तेजी का सिलसिला हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन थम गया।

इस दौरान दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 269 अंक गिरकर 77,209.90 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 676.93 अंक गिरकर 76,802 पर भी आ गया था।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 269.0 अंक लुढ़ककर 77,209.90 अंक रह गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 65.90 अंक टूटकर 23,501.10 अंक पर आ गया। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 0.26 प्रतिशत फिसलकर 45,967.07 अंक जबकि स्मॉलकैप 0.06 प्रतिशत बढ़कर 51,936.53 अंक हो गया।

इस दौरान BSE में कुल 3987 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2086 में बिकवाली जबकि 1784 में लिवाली हुई वहीं 117 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 32 कंपनियों के शेयरों में गिरावट जबकि 18 में तेजी रही। BSE के 13 समूहों में बकवाली का दबाव रहा। इससे कमोडिटीज 0.92, सीडी 0.39, ऊर्जा 1.02, एफएमसीजी 1.08, वित्तीय सेवाएं 0.28, हेल्थकेयर 0.10, इंडस्ट्रियल्स 0.47, यूटिलिटीज 0.22, ऑटो 0.71, बैंकिंग 0.22, कैपिटल गुड्स 0.96, तेल एवं गैस 1.28 और रियल्टी समूह के शेयर 0.75 प्रतिशत टूट गए।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.70, जर्मनी का डैक्स 0.54, जापान का निक्केई 0.09, हांगकांग का हैंगसेंग 1.67 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.24 प्रतिशत उतर गया।कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 251 अंक की तेजी के साथ 77,729.48 अंक पर खुला और लिवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 77,808.45 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, बिकवाली के दबाव में यह कारोबार के अंतिम चरण में 76,802.00 अंक के निचले स्तर तक टूट गया। अंत में पिछले दिवस के 77,478.93 अंक के मुकाबले 0.35 प्रतिशत की गिरावट लेकर 77,209.90 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें :-

पहाड़ों की बर्फीली चोटियों से समुद्र तक छाया योग

Vitamin-D के लिए अपनी डाइट में शामिल करें ये फूड्स

Business Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *