BTC election

  • असम चुनाव से पहले बीटीसी का चुनाव

    अगले साल अप्रैल में होने वाले असम विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों की तैयारियों और संभावनाओं की परीक्षा होने वाली है। अगले हफ्ते 22 सितंबर को बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद यानी बीटीसी का चुनाव होने वाला है। बीटीसी की 40 सीटों के लिए मतदान होगा। इससे सिर्फ बोडोलैंड में पार्टियों की ताकत की परीक्षा नहीं होगा, बल्कि पूरे राज्य में परीक्षा होगी। ध्यान रहे यह बहुत अहम चुनाव होता है। पहले हागरामा महलारी की पार्टी बीपीएफ और भाजपा एक साथ थे। लेकिन बाद में भाजपा ने उनको छोड़ दिया और प्रमोद बोड़ो की पार्टी यूपीपीएल के साथ तालमेल कर लिया।...