Christmas 2023

  • रोम का वसंतोत्सव था क्रिसमस त्यौहार ?

    विलियम ड्यूरेंट ने यीशु मसीह का जन्म वर्ष ईसापूर्व चौथा वर्ष लिखा है। यह कितनी असंगत बात है कि ईसा का ही जन्म ईसा पूर्व में कैसे हो सकता है? जबकि ईसाई काल गणना यीशु मसीह के जन्म से शुरू होती है, और इनके जन्म से पूर्व के काल को ईसा पूर्व कहते हैं और जन्म के बाद की काल की गणना ईस्वी में की जाती है।।।। यूरोप, अमेरिका आदि ईसाई देशों की तरह भारत में भी पच्चीस दिसम्बर को क्रिसमस की धूम के मध्य लोग एक- दूसरे को बधाई देना नहीं भूलते, लेकिन क्रिसमस को लेकर लोगों के मन...