देवीलाल की जयंती से नदारद समाजवादी
समाजवादी नेता और देश के उप प्रधानमंत्री रहे चौधरी देवीलाल की जयंती इस बार खामोशी से गुजर गई। चौटाला परिवार के सदस्यों के अलावा सिर्फ इंडियन नेशनल लोकदल के नेता और कार्यकर्ता ही इस कार्यक्रम में शरीक हुए। हरियाणा के कई बार मुख्यमंत्री रहे चौधरी देवीलाल की जयंती 25 सितंबर को थी। हर साल की भांति इस साल भी उनकी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम हुआ और रैली भी हुई, लेकिन कोई खबर नहीं बनी। तभी दो दिन के बाद 27 सितंबर को पार्टी की ओर से अखबारों में पूरे पन्ने का विज्ञापन देकर इसके बारे में बताना पड़ा। आमतौर...