कही बादल फटा, कही भारी बारिस
देहरादून/शिमला/मंडी। उत्तराखंड में भारी बारिश से केदारनाथ यात्रा स्थगित हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में वर्षा संबंधी घटनाओं में 14 लोगों की मौत हुई है। 10 घायल है।उधर हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की कई घटनाओं में चार लोगों की मौत हुई और करीब 50 लोग लापता हैं।अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बारिश के कारण कई मकान, पुल और सड़कें बह गयीं।राज्य आपात अभियान केंद्र ने बताया कि कुल्लू में निरमंड, सैंज और मलाना इलाकों, मंडी में पधर और शिमला जिले के रामपुर में बादल फटे। बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे भारी बारिश से गौरीकुंड-केदारनाथ...