Colonel Sofia Qureshi

  • कर्नल सोफिया कुरैशी की ब्रीफिंग से अच्छा संदेश

    सेना की ओर से कार्रवाई का विवरण देने के लिए सामने आईं कर्नल सोफिया कुरैशी। साथ ही वायुसेना, जिसने जवाबी कार्रवाई को अंजाम दिया, की ओर से आईं विंग कमांडर व्योमिका सिंह। इन दोनों महिला अधिकारियों का मंच पर आना अपने-आप में एक बड़ा और ताकतवर संदेश है। लेकिन विशेष ध्यान खींचा कर्नल कुरैशी ने—एक मुस्लिम महिला अधिकारी, जो देश की सबसे बड़ी सेना, थल सेना, की ओर से प्रतिनिधित्व कर रही थीं। यह वह संदेश था, जिसकी गूंज दूर तक जाएगी। मैसेजिंग बड़ी चीज़ है—चाहे देश के भीतर हो, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो, या उस पड़ोसी पाकिस्तान में, जो...