पचास करोड़ बनाम साठ लाख का टेंडर
खबर आई है कि दिल्ली पीडब्लुडी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के बंगले की साज सज्जा के लिए निकाला गया टेंडर रद्द कर दिया है। यह टेंडर उनको आवंटित दो बंगलों के रेनोवेशन के लिए निकाला गया है। गौरतलब है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री को राजनिवास मार्ग पर अगल बगल के दो बंगले आवंटित हुए हैं, जिनमें पिछले दिनों पूजा हुई। मुख्यमंत्री ने एक बंगले को जन सेवा सदन बनाने का ऐलान किया है, जहां उनका कैम्प ऑफिस होगा और दूसरा उनका निवास होगा। वे अभी शालीमार बाग के अपने घर में रहती हैं। नए बंगले की पूजा के समय उप...