दिल्ली चिड़ियाघर का करार वनतारा से
भारत में चिड़ियाघर सरकारी होते हैं। जंगली जानवरों और संरक्षित पशुओं की देखभाल करना या उनकी प्रदर्शनी लगाना सरकार के जिम्मे होता है। गुजरात के जामनगर में अंबानी परिवार का वनतारा प्रोजेक्ट एक अपवाद है। हजारों एकड़ जमीन में अंबानी परिवार ने अपना निजी चिड़ियाघर बना रखा है। जैसे पश्चिम एशिया और खाड़ी के देशों में शेख लोग शौक से चीता, बाघ, शेर आदि पालते हैं वैसे वहां अंबानी परिवार ने तमाम जंगली जानवर पाले हुए हैं। अपने खास खास मेहमानों के लिए वे उनकी प्रदर्शनी लगाते हैं। कहा जाता है कि इन सबको बचाया गया है और वहां संरक्षित...