जीत गए तब भी सब जायज नहीं है!
Politics जीत जारी कमियों को ढक देती है। जो जीत जाता है वह सिकंदर कहलाता है और कोई उस पर सवाल नहीं उठाता है। जीत गए तो गलतियां भी मास्टरस्ट्रोक कहलाती हैं। हार के कारणों पर तो अक्सर चर्चा होती है लेकिन जीत के तरीके पर कोई चर्चा नहीं करता है, बल्कि जितनी चीजें जीत का कारण बनी होती हैं उनकी अंधी नकल शुरू हो जाती है। खेल के मैदान में भी कहा जाता है कि विनिंग कॉम्बिनेशन नहीं बदला जाता है, भले जीतने वाली टीम के कई खिलाड़ी बहुत खराब खेल रहे हों लेकिन उनको गुडलक मस्कट के तौर...