ट्रंप के लिए मस्क का पाखंड!
क्या होता है जब कुबेरपति राजनीति में अपनी टांग फंसाने लगते है? बेशक, अराजकता फैलती है और उथलपुथल मचती है। चुनावों के इस मौसम में वैश्विक खरबपति एलन मस्क, ट्रंप सहित दुनिया भर के तानाशाह नेताओं के साथ खड़े दिख रहे हैं। पिछले महीने उन्होंने सार्वजनिक रूप से ट्रंप का समर्थन किया। पिछले साल ट्विटर (जिसे उन्होंने नया नाम एक्स दिया है) को खरीदने के कुछ ही दिनों बाद मस्क ने ट्रम्प का ट्विटर एकाउंट बहाल कर दिया था। और हाल में उन्होंने अपनी कंपनी में एक ऐसे रिपब्लिकन कार्यकर्ता को नियुक्त किया है जिसे मैदानी कामों में विशेषज्ञता हासिल...