ईडी ने आबकारी घोटाला मामले में सांसद संजय सिंह के घर पर मारा छापा
ED Raid :- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी घोटाले के सिलसिले में आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह के घर पर बुधवार को छापेमारी की। ईडी की एक टीम सुबह सात बजे सांसद के आवास पर पहुंची और छापेमारी तथा तलाशी अभियान शुरू किया। खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी। ईडी का मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दायर एक प्राथमिकी पर आधारित है। फिलहाल, ईडी ने चार आरोप पत्र दायर किए हैं और मामले की आगे की जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, सिंह का नाम आरोप पत्र में चार बार आया है,...