एक्जिट पोल में पहले ऐसे नहीं हारी भाजपा!
हाल के कुछ बरसों में यह संभवतः पहला मौका है, जब किसी चुनाव के बाद हुए एक्जिट पोल में निर्णायक ढंग से भाजपा को हारते दिखाया गया है। इससे पहले कम से कम एक्जिट पोल में भाजपा को स्पष्ट रूप से हारते हुए नहीं दिखाया जाता था। जिस राज्य में भी भाजपा मुख्य मुकाबले में होती है वहां से उसे जीतते दिखाया जाता है। अगर चुनाव प्रचार या आम मतदाताओं के व्यवहार से बनी धारणा के आधर पर यह स्पष्ट हो कि भाजपा नहीं जीत रही है तब भी उसे कम से कम जीत के नजदीक तक जाते जरूर दिखाया...