नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बाद मंगलवार की शाम को एक्जिट पोल के अनुमान सामने आ गए। लगभग सभी एक्जिट पोल में एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है। डेढ़ दर्जन यानी 18 एक्जिट पोल अनुमान में एक को छोड़ कर 17 एजेंसियों ने एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान जताया है। इन तमाम एजेंसियों के पोल ऑफ पोल्स में एनडीए को 154 सीटें मिलने का अनुमान है।
दूसरी ओर पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक महागठबंधन 83 सीटों पर सिमटता दिख रहा है, जबकि अन्य के खाते में पांच सीटें जा सकती हैं। पहली बार चुनाव में उतरी प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी कुछ खास करती नजर नहीं आ रही है। एक्जिट पोल अनुमानों में जन सुराज पार्टी को तीन से पांच सीटें मिलने का अनुमान है। पिछले चुनाव में एनडीए को 125, महागठबंधन को 110 और अन्य को आठ सीटें मिली थीं। एक्जिट पोल अनुमानों में एनडीए को सबसे कम 130 और सबसे ज्यादा 209 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है।
बिहार की 243 सीटों के लिए दो चरण में मतदान हुआ। पहले चरण में छह नवंबर को 18 जिलों की 121 सीटों पर 65 फीसदी वोटिंग हुई है। दूसरे चरण में 11 नवंबर को 20 जिलों की 122 सीटों पर 68.5 फीसदी मतदान हुआ है। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। मतदान के बाद सभी पार्टियों ने जीत के दावे किए हैं।
अगर सर्वे करने वाली एजेंसियों की बात करें तो मैटराइज और आईएएनएस ने एनडीए को 147 से 167 सीटें मिलने का दावा किया है। इसके मुताबिक महागठबंधन को 70 से 90 सीटें मिल सकती है। चाणक्य के एक्जिट पोल में एनडीए को 130 से 138 सीटें दी गई हैं। महागठबंधन को एक सौ से 108 सीटें मिलती दिखाई गई हैं। अन्य को तीन से पांच सीटें मिल सकती हैं। पीपुल पल्स के एक्जिट पोल में एनडीए 133 से 159 सीटें मिलती दिख रही हैं। महागठबंधन 75 से 101 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है।
इन एजेंसियों से अलग हिंदी अखबार ‘दैनिक भास्कर’ ने रिपोर्टर्स पोल किया है, जिसमें एऩडीए 145 से 160 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। वहीं, महागठबंधन को 73 से 91 और अन्य को पांच से 10 सीटें मिलने का अनुमान है। इस पोल के मुताबिक, भाजपा को 72 से 82 सीटें और जनता दल यू को 59 से 68 सीटें मिल सकती है। महागठबंधन में राजद को 51 से 63, कांग्रेस को 12 से 15 और सीपीआई एमएल छह से नौ सीटें मिल सकती हैं।


