H1b Visa

  • एच 1बी वीजा पर अमेरिका ने दी सफाई

    वॉशिंगटन। एच 1बी वीजा की फीस बढ़ कर एक लाख डॉलर यानी करीर 88 लाख रुपए करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के बाद मची अफरातफरी के बीच अमेरिका ने इस पर सफाई दी है। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘बढ़ी हुई फीस सिर्फ वन टाइम है, जो आवेदन देते समय चुकानी होगी’। पहले इसमें स्पष्टता नहीं थी तो लग रहा था कि यह सालाना फीस है। पहले वीजा फीस एक से छह लाख के बीच होती थी, जो तीन साल के लिए थी। इसे आगे तीन साल  के...

  • भारत को एच 1बी वीजा की चिंता

    अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति पद संभालेंगे तो एच 1बी वीजा के नियम आसान करेंगे या सख्त करेंगे या कुछ और सुधार करेंगे इसको लेकर अमेरिका में बहस चल रही है। चुनाव से पहले ट्रंप ने कहा था कि वे वीजा के नियम सख्त बनाएंगे। लेकिन चुनाव के पहले कही गई कई बातों से अब वे मुकर रहे हैं, जैसे चुनाव में वे कहते थे कि चीन पर सौ फीसदी आयात शुल्क  लगाएंगे और अब कह रहे हैं कि 10 फीसदी लगाएंगे। इसी तरह वीजा के मामले में भी उन्होंने कहा कि एच 1बी वीजा बहुत अच्छा है और उनकी...

  • अब ट्रंप ने एच 1बी वीजा का समर्थन किया

    वाशिंगटन। अब तक एच 1बी वीजा का विरोध कर रहे निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पलटी मार ली है। ट्रंप ने शनिवार को कहा कि वे इसका समर्थन करते हैं। ट्रंप ने ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ से कहा कि वे हमेशा से इस वीजा के सपोर्ट में रहे हैं। ट्रंप ने कहा- मैं एच 1बी में भरोसा करता हूं। मेरी कंपनियों में भी कई एच 1बी वीजा वाले लोग हैं। मैंने कई बार इसका इस्तेमाल किया है और यह एक बेहतरीन प्रोग्राम हैं। इलॉन मस्क भी इस वीजा के समर्थन उतरे हैं, जिससे ट्रंप समर्थक काफी नाराज हैं। बहरहाल, ट्रंप का यह...