वाशिंगटन। अब तक एच 1बी वीजा का विरोध कर रहे निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पलटी मार ली है। ट्रंप ने शनिवार को कहा कि वे इसका समर्थन करते हैं। ट्रंप ने ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ से कहा कि वे हमेशा से इस वीजा के सपोर्ट में रहे हैं। ट्रंप ने कहा- मैं एच 1बी में भरोसा करता हूं। मेरी कंपनियों में भी कई एच 1बी वीजा वाले लोग हैं। मैंने कई बार इसका इस्तेमाल किया है और यह एक बेहतरीन प्रोग्राम हैं। इलॉन मस्क भी इस वीजा के समर्थन उतरे हैं, जिससे ट्रंप समर्थक काफी नाराज हैं।
बहरहाल, ट्रंप का यह बयान इस साल नवंबर में उनके चुनाव प्रचार के दौरान दिए गए बयान से उलट है। चुनाव प्रचार में ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को देश से निकालने और वीजा नीति को सख्त बनाने की बात कही थी। इससे पहले ट्रंप ने 2020 में एच 1बी और एल 1 वीजा को निलंबित कर दिया था। ट्रंप ने 2016 के चुनाव प्रचार में भी एच 1बी वीजा का विरोध किया था। तब उन्होंने कहा था कि यह वीजा प्रोग्राम वर्कर्स के लिए बहुत बुरा है और हमें इसे जल्दी खत्म कर देना चाहिए।
एच 1बी वीजा को लेकर ट्रंप समर्थकों की राय भी आपस में बंटी हुई है। उनके कई समर्थक रिपब्लिकन सदस्य खुल कर इस वीजा का विरोध कर रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि एच 1बी वीजा से विदेशी लोगों को अमेरिका में नौकरी मिलने मिलेगी और अमेरिकी लोगों की नौकरियां छिन जाएगी। दूसरी तरफ ट्रंप सरकार में डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी विभाग संभाल रहे इलॉन मस्क और विवेक रामास्वामी ने एच 1बी वीजा का समर्थन किया है। इनका कहना है कि अमेरिका को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए दुनिया के टॉप लोगों को नौकरियों पर रखनी चाहिए।