Hindi Hindu Hindustan

  • फट गया है “ हिंदी, हिंदू, हिंदुस्तान” की नारेबाजी का गुब्बारा!“

    झूठे नारों का गुब्बारा फटना था। बहुत ज्यादा हवा भर दी। कांग्रेस पीओके नहीं ले पाई हम ले लेंगे। सेना को खुली छूट नहीं देते थे हम देंगे। अंग्रेजी बोलना शर्म की बात होगी। हिंदी को दक्षिण की भी भाषा बना देगें। यहां महाराष्ट्र जिसका एक हिस्सा विदर्भ पूरा हिंदी भाषी है वहां से भी हिंदी हटा ली। आम जनता नहीं, भाजपा के कट्टर समर्थकों में भी बैचेनी है। खुद पार्टी में और संघ में भी। हंड्रेड परसेन्ट अगर कोई अभी भी मोदी का समर्थन कर रहा है तो वह गोदी मीडिया है। सिर्फ उसके सहारे मोदी बाजी पलटने की...