इंग्लिश समर में भारतीय उत्सव
इंग्लैंड श्रृंखला में पांच टेस्ट मैचों में से हमारी क्रिकेट टीम को अभी दो मैच और खेलने हैं। जिस शानदार संघर्ष और अद्वितीय जुझारूपन से हमारी टीम इंग्लैंड में खेल रही है, उसमें निराशा के लिए कोई जगह नहीं हो सकती। पांच दिन के लॉर्ड्स टेस्ट में आखिरी दिन के आखिरी घंटे तक भी तीनों नतीजों की संभावना बरकरार थी। पिच पर डटे सिराज की गिल्लियाँ जब गेंद से गिरीं, तभी इंग्लैंड को जीत का उत्सव मनाने का मौका मिला। अपन जानते हैं कि जीवन को सत्यता में, वास्तव में बिना लाग-लपेट के दर्शाने वाले तो अपने खेल ही हैं।...