महिला क्रिकेटर के होटल के कमरे में घुसकर…
नई दिल्ली | Cricketer Robbery England : क्रिकेट के खिलाड़ियों के लिए सुऱक्षा के खासा इंतजाम किए जाते हैं. ऐसे में यदि टीम बाहर खेलने जा रही हो तो ये सुऱक्षा की जिम्मेवारी उस देश की बन जाती है जहां का दौरा करने के लिए टीम जा रही है. ऐसे में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज तानिया भाटिया ने सोमवार को दावा किया कि लंदन के मैरियट होटल में महिला टीम के प्रवास के दौरान नकदी, कार्ड और आभूषण सहित उनका महत्वपूर्ण सामान लूट लिया गया. बता दें कि भारतीय टीम ने हाल ही में संपन्न इंग्लैंड दौरे पर पहली बार एकदिवसीय...