पश्चिम एशिया में चैन के लम्हे!
israel hamas ceasefire deal: आखिरकार वह दिन आ ही गया। वह दिन जब दुनिया राहत की सांस ले सकती है। हमास-इजराइल युद्ध विराम लागू हो गया है। हालांकि यह केवल कुछ समय के लिए है। इजराइल-हमास युद्ध के दौरान गाजा में हो रही मौतें और विनाश हमारे अखबारों की सुर्खियों में कभी नहीं रहा। मगर जब 90 फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले हमास ने तीन इजरायली बंधक इजराइल को सौंपे, तो पुनर्मिलन की उमंग और खुशियां मनाते लोगों के वीडियो और फोटो की बाढ़ सी आ गई। मगर जान लीजिए युद्ध खत्म नहीं हुआ है। युद्धविराम केवल घाव पर...