घोर बदहाली की कहानी
आम जवाब यही मिला कि “भूख से मर जाने से बेहतर है कि इजराइल में नौकरी पाकर मरा जाए।” यह कथन भारत में बेरोजगारी की संगीन होती सूरत के कारण नौजवानों में बढ़ती जा रही हताशा का बयान है। भारत से जिन मजदूरों को इजराइल भेजा जाएगा, उनके लिए भर्ती का एक केंद्र हरियाणा के रोहतक में बना है। चयन की इच्छा लिए बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे हैं। अखबारी रिपोर्टों के मुताबिक उनमें कई ऐसे हैं, जिनके पास पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री हैं। कई दावेदार एजेंटों को लाख रुपये तक का कमीशन देकर आए हैं। यह होड़ एक युद्ध...