नई दिल्ली। इजराइल और ईरान के बीच चल रही जंग तेज होती जा रही है। गुरुवार को ईरान ने इजराइल के चार शहरों पर बड़ा हमला किया। उसने एक अस्पताल पर मिसाइल दाग दी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग घायल हुए। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उधर इजराइल ने गुरुवार को ईरान के एक और परमाणु ठिकाने को निशान बनाया। इराक में परमाणु ठिकाने पर हमला करने से पहले इजराइल ने लोगों से शहर खाली करने की अपील भी की थी।
ईरान ने आज सुबह इजराइल के चार शहरों तेल अवीव, बीर्शेबा, रमत गण और होलोन पर 30 मिसाइलें दागीं। बताया गया है कि इनमें सात मिसाइलों को इजराइली डिफेंस सिस्टम रोकने में नाकाम रहा। इसमें 176 लोग घायल हुए हैं। घायलों में छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ईरान की एक मिसाइल बीर्शेबा में एक अस्पताल सोरोका मेडिकल सेंटर पर गिरी। इस हमले के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान जान बूझकर इजराइली नागरिकों और अस्पतालों को निशाना बना रहा है। उन्होंन कहा, ‘हम तेहरान में बैठे अत्याचारियों से इसकी पूरी कीमत वसूलेंगे’।
इससे पहले इजराइल ने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई को मॉडर्न हिटलर कहा। इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने गुरुवार को कहा कि खामेनेई मॉडर्न हिटलर हैं। उनके जैसे तानाशाह को जीने का अधिकार नहीं है। उन्होंने हमेशा अपने एजेंटों के जरिए इजराइल को खत्म करना चाहा है। गौरतलब है कि इजराइल और ईरान के बीच जंग सात दिन से चल रही है। इसमें अब तक इजराइल के 24 लोग मारे गए हैं। वॉशिंगटन स्थित एक ह्यूमन राइट्स ग्रुप का कहना है कि ईरान में मरने वालों की संख्या 639 पहुंच गई है।
बहरहाल, इजराइल पहले दिन से ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बना रहा है। गुरुवार को उसने अराक हैवी वॉटर रिएक्टर पर हमला किया। हमले से कुछ घंटे पहले ही इजराइली सेना, आईडीएफ ने अराक और खोंडब शहर के लोगों को इलाका खाली करने की चेतावनी दी थी। गौरतलब है कि अराक में हैवी वाटर रिएक्टर फैसिलिटी ईरान के परमाणु प्रोग्राम का एक अहम हिस्सा है। इसके अलाव अराक में बड़े पैमाने पर हथियारों का उत्पादन होता है।
परमाणु ठिकानों पर हमले को लेकर इजराइल ने एक सफाई भी दी। उसने कहा कि उसने ईरान के बुशहर परमाणु प्लांट पर हमले की जानकारी गलती से दी थी। इजराइली सेना के एक प्रवक्ता ने कहा था कि इजराइल ने ईरान में बुशहर परमाणु प्लांट पर हमला किया था। अब सेना ने सफाई देते हुए कहा है कि इजराइल ने ईरान में नतांज, इस्फहान और अराक परमाणु साइट पर हमला किया था। बहरहाल, इजराइली सेना ने गुरुवार को जॉर्डन वैली पर हमले को नाकाम किया। आईडीएफ ईरान की तरफ से इजराइल की ओर से दागे गए एक ड्रोन को हवा में ही मार गिराया। ड्रोन हमले के चलते जॉर्डन वैली में सायरन बजने लगे थे।