कविता को गिरफ्तार कर सकती है ईडी: केसीआर
हैदराबाद/नई दिल्ली। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने आशंका जताई है कि प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी शनिवार को उनकी बेटी और भारत राष्ट्र समिति की एमएलसी के कविता को गिरफ्तार कर सकती है। गौरतलब है कि कविता को शनिवार को ईडी के सामने पेश होना है। उससे पहले शुक्रवार को बीआरएस के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक बैठक में केसीआर ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी उनकी बेटी को गिरफ्तार कर सकती है। बताया जा रहा है कि उन्होंने पार्टी नेताओं से कहा कि बीआरएस को डराने के लिए कविता की गिरफ्तारी हो सकती है। इस बीच के कविता ने...