इंटर मियामी के लिए जल्द कमबैक करेंगे मेसी
वाशिंगटन। लियोनल मेसी (Lionel Messi) चोट के कारण दो महीने से अधिक समय तक मैदान से बाहर रहने के बाद इस हफ्ते इंटर मियामी (Inter Miami) के लिए मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। 37 वर्षीय अर्जेंटीना के कप्तान ने जुलाई में कोपा अमेरिका फाइनल में कोलंबिया पर एल्बीसेलेस्टे की 1-0 की जीत के दौरान टखने के लिगामेंट में चोट लगने के बाद से कोई मैच नहीं खेला है। वह प्रशिक्षण पर लौट आए हैं और पूरी उम्मीद है कि वे शनिवार को इंटर मियामी (Inter Miami) के घरेलू मुकाबले के लिए उपलब्ध होंगे। इंटर मियामी के मैनेजर...