कांग्रेस उठाएगी उपाध्यक्ष का मुद्दा
संसद के मानसून सत्र में कांग्रेस पार्टी लोकसभा उपाध्यक्ष का मुद्दा जोर शोर से उठाएगी। कांग्रेस के जानकार सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को सोनिया गांधी की अध्यक्षता में होने वाली कांग्रेस की बैठक में इस पर चर्चा होगी। कांग्रेस इस मसले पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस पार्टी दबाव बनाएगी कि जल्दी से जल्दी लोकसभा उपाध्यक्ष की नियुक्ति हो। हालांकि इस बात की कोई संभावना अभी नहीं दिख रही है कि सरकार उपाध्यक्ष नियुक्त करने जा रही है। लेकिन अगर सरकार ने तय किया कि उपाध्यक्ष नियुक्त होगा और यह पद किसी विपक्षी पार्टी...