अब आगे क्या करेंगे?
राहुल गांधी का दावा है कि महाराष्ट्र जैसी चुनावी “मैच फिक्सिंग” बिहार में भी होगी। तो कांग्रेस के लिए ऐसे चुनाव में भाग लेने का क्या मतलब होगा, जिसके स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ना होने की सूचना उसके पास पहले से हो? राहुल गांधी का इल्जाम है कि महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव का नतीजा धांधली से तय हुआ। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने (विभिन्न भाषाओं के) कई अखबारों में लेख लिख कर “चुनावी धांधली के ब्लू प्रिंट” का विवरण दिया है। उन्होंने उन पांच चरणों का जिक्र किया है, जिसके जरिए “चुनावी धांधली” हो रही है। ये चरण हैः चुनाव...