ममदानीः न्यूयॉर्क से नई राजनीति की ज़िद
ममदानी ने कुरान पर हाथ रख कर शपथ ली। और न्यूयार्क ने पहला मुस्लिम मेयर तथा दक्षिण एशियाई मूल का मेयर पाया। कुछ घंटे बाद उन्होंने सिटी हॉल में हजारों लोगों के सामने दोबारा शपथ ली। इस बार उनके राजनीतिक नायकों में से एक सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने उन्हे शपथ दिलाई। दिन का समापन ब्रॉडवे पर कैन्यन ऑफ हीरोज के साथ एक ब्लॉक पार्टी में हुआ जो टिकट टेप परेड के लिए प्रसिद्ध है। यह प्रतीकात्मकता जानबूझ कर रची गई। एक जनवरी 2026 को न्यूयॉर्क शहर टाइम्स स्क्वायर की चमक की थकान से नहीं बल्कि इतिहास की धड़कन से जागा।...