एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में भाग लेंगी मनु भाकर
नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए भारतीय टीमों की घोषणा कर दी है, जिसमें 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप (एएससी) राइफल/पिस्टल/शॉटगन के लिए सीनियर टीम भी शामिल है। 16 से 30 अगस्त के बीच कजाकिस्तान के श्यामकेंट में चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी। एनआरएआई ने चीन के निंगबो में होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप (राइफल/पिस्टल) के लिए सीनियर टीम की घोषणा भी कर दी है। यह प्रतियोगिता 7 से 17 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। एएससी सीनियर टीम में 15 स्पर्धाओं के लिए 35 सदस्य शामिल हैं, जिसमें तीन मिश्रित टीम प्रतियोगिताएं शामिल हैं। दो...