मेघालय में बिना विधायक के कांग्रेस
तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी ने जो प्रक्रिया शुरू की थी वह संपूर्ण हो गई है। मेघालय कांग्रेस मुक्त हो गया है। मेघालय की 60 सदस्यों की विधानसभा में कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं बचा। एक समय था, जब कांग्रेस का वहां राज था और शासन से बाहर होने के बाद भी कांग्रेस के 15 विधायक थे और वह मुख्य विपक्षी पार्टी थी। लेकिन ममता बनर्जी ने कांग्रेस को खत्म करने की अपनी मुहिम के तहत कांग्रेस ते 15 में से 12 विधाय़कों को तोड़ लिया। नवंबर 2021 में कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकुल संगमा के साथ...