वोट नहीं मिलेंगे तो बांटने की रणनीति
मुस्लिम वोट को लेकर भाजपा की एक रणनीति यह भी है कि जहां संभव हो वहां वोट बांटने का प्रयास होना चाहिए। उसके लिए बहुआयामी रणनीति अपनाई जा रही है। एक रणनीति सहयोगी पार्टियों के जरिए वोट का बंटवारा कराने की है तो दूसरी ऐसे खिलाड़ी खड़े करने की है, जो वोट बांटने के काम आए। इसके लिए दो मिसाल दी जा सकती है। एक मिसाल महाराष्ट्र में अजित पवार की है। उनकी एनसीपी सरकार में सहयोगी है और एनडीए का घटक दल है। लेकिन अजित पवार इफ्तार दावत का आयोजन करते हैं और खुलेआम कहते हैं कि मुस्लिम भाइयों...