म्यांमार के सैनिक शासक से मोदी की मुलाकात
नई दिल्ली। शंघाई शिखर सम्मेलन यानी एससीओ की बैठक से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दुनिया के अनेक नेताओं से मिले। उसमें उन्होंने भारत के पड़ोसी म्यांमार के सैनिक शासक से भी मुलाकात की। रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने म्यांमार के सैन्य शासक जनरल मिन आंग हलिंग से मुलाकात की। मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अपनी नेबर्स फर्स्ट पॉलिसी, एक्ट ईस्ट और हिंद-प्रशांत नीतियों के तहत म्यांमार के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है। दोनों नेताओं ने इस मुलाकात में दोपक्षीय संबंधों की समीक्षा की। इसके साथ ही विकास साझेदारी, रक्षा व सुरक्षा, सीमा प्रबंधन...