नई दिल्ली। दुनिया भर के देशों पर टैरिफ लगा रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सैनिक शासन वाले म्यांमार पर टैरिफ लगाया है। एक तरफ जहां दुनिया भर के देश टैरिफ बढ़ाए जाने से परेशान और नाराज हैं वहीं म्यांमार के सैनिक शासन ने इस पर खुशी जताई है। ट्रंप ने म्यांमार पर 40 फीसदी टैरिफ लगाया है। लेकिन म्यांमार के सैन्य प्रमुख मिन आंग ह्लाइंग ने ट्रंप के टैरिफ लेटर को अपनी सैन्य सरकार के लिए इसे एक मान्यता के तौर पर देख रहे हैं।
मिन आंग ह्लाइंग ने ट्रंप की चिट्ठी के जवाब में अंग्रेजी और बर्मी भाषाओं में एक लंबी चिट्ठी जारी की है। चिट्ठी में ह्लाइंग ने ट्रंप के नेतृत्व की तारीफ की है और सैन्य सरकार के सत्ता कब्जाने को सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि ‘जैसे साल 2020 में अमेरिका में चुनाव में गड़बड़ी हुई थी, ठीक वैसे ही म्यांमार में भी चुनावी धोखाधड़ी हुई थी’। गौरतलब है कि 2020 के चुनाव ट्रंप हार गए थे और गड़बड़ी को जिम्मेदार ठहराया था।