नागपुर शहर में कर्फ्यू हटा
नागपुर। औरंगजेब की कब्र हटाने के लिए हुए विरोध प्रदर्शन और उसके बाद हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद अब नागपुर शहर में शांति लौट रही है। नागपुर में सोमवार, 17 मार्च को हुई हिंसा के छह दिन बाद शहर में पूरी तरह से कर्फ्यू हटा लिया गया है। पुलिस कमिश्नर ने रविवार को दोपहर तीन बजे से बाकी बचे कोतवाली, तहसील, गणेशपेठ और यशोधरा नगर पुलिस थाना इलाकों से कर्फ्यू हटाने का आदेश दिया। हालांकि, संवेदनशील इलाकों में पुलिस तैनाती के साथ गश्त जारी रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को नागपुर के दौरे पर आने वाले हैं। इससे पहले...