NCP political crisis

  • शरद पवार पर कौन भरोसा करेगा?

    राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी के सुप्रीमो शरद पवार तेजी से अपना भरोसा गंवाते जा रहे हैं। उनकी पार्टी का मामला जब तक नहीं सुलझता है तब तक विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेता उनको संदेह की नजर से देखते रहेंगे। विपक्ष के एक जानकार नेता का कहना है कि शिव सेना में टूट हुई थी सबने देखा कि कैसे तमाशा हुआ और किस तरह से उद्धव ठाकरे को कमजोर किया गया। उनकी पार्टी में बहुत कम सांसद और विधायक बचे लेकिन स्थिति स्पष्ट रही। शरद  पवार की पार्टी में भी टूट हुई है लेकिन तीन महीने से ज्यादा समय बीत...

  • अजित पवार खेमे का यू टर्न

    दो जुलाई को एनसीपी में अलग खेमा बना कर महाराष्ट्र की शिव सेना और भाजपा सरकर को समर्थन देने के बाद अजित पवार के खेमे ने पार्टी के संस्थापक और सर्वोच्च नेता शरद पवार  पर तीखा हमला किया था। लेकिन दो हफ्ते के बाद ही अजित पवार और उनके साथ बाकी आठ मंत्री पवार के चरणों में बैठे हुए थे। अजित पवार और उनके साथ शरद पवार से मिलने गए प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल ने जो बातें पहले कही थीं और जो बातें रविवार को कहीं उनको किसी राजनीतिक डिस्कोर्स में शर्मनाक माना जाएगा। अजित पवार ने कहा था...

  • नौ मंत्रियों के साथ शरद पवार से मिले अजित

    मुंबई। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार दो दिन के भीतर दूसरी बार अपने चाचा और पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार से मिलने पहुंचे। इस बार उनके साथ राज्य सरकार में एनसीपी कोटे से शामिल हुए सभी नौ मंत्री भी थे और साथ ही राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल भी थे। छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटिल सहित सभी मंत्री शरद पवार से उनके घर पर मिले। इससे पहले अजित पवार ने उनके घर जाकर शरद पवार की बीमार पत्नी से मुलाकात की थी और उनका हालचाल जाना था। बहरहाल, रविवार की मुलाकात के बाद मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में प्रफुल्ल...

  • भाजपा, शिव सेना और एनसीपी में कलह

    अजित पवार के एनसीपी से बगावत करके भाजपा और शिव सेना की सरकार में शामिल हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गए। पिछले रविवार को यानी दो जुलाई को उन्होंने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और उनके साथ आठ मंत्री बने थे लेकिन आठ दिन बाद तक मंत्रियों के बीच विभाग नहीं बंटे। बताया जा रहा है कि विभागों को लेकर तीनों पार्टियों में खींचतान चल रही है तो साथ ही अतिरिक्त मंत्रालय के लिए भी तीनों पार्टियों में कलह हो रही है। ध्यान रहे महाराष्ट्र सरकार में कुल 42 मंत्री हो सकते हैं लेकिन अभी 29 मंत्री...

  • अजित पवार और अन्य भाई-भतीजों का फर्क

    एनसीपी के संस्थापक शरद पवार के भतीजे अजित पवार और अपने चाचा या भाइयों से बगावत करने वाले दूसरे भाई-भतीजों में बड़ा फर्क है। इससे नई और पुरानी भाजपा और दूसरी पार्टियों का फर्क भी जाहिर होता है। अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार की पार्टी से बगावत किया तो न सिर्फ पार्टी पर कब्जा किया, बल्कि अपने चाचा को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा दिया। इतना ही नहीं अजित ने शरद पवार के बारे में बदतमीजी भरे बयान दिए। कहा कि सरकारी नौकरी से रिटायर होने की उम्र है, भाजपा में रिटायर होने की उम्र है तो शरद...

  • एनटीआर तो नहीं हो जाएंगे पवार?

    प्रादेशिक पार्टियों में हुई बगावत में अब तक संस्थापक नेता पार्टी बचाने में कामयाब होते रहे हैं। एकाध अपवादों को छोड़ दें तो आज भी प्रादेशिक पार्टियों की कमान उन्हीं लोगों के हाथ में है, जिन्हें संस्थापक नेताओं ने नेता बनाया। संस्थापक नेताओं के जीते जी उसकी इच्छा के विरूद्ध पार्टी पर कब्जे की एकमात्र कामयाबी कहानी तेलुगू देशम पार्टी की है। एनटी रामाराव की आंखों के सामने उनके दामाद चंद्रबाबू नायडू पर उनकी बनाई पार्टी पर कब्जा कर लिया। एनटीआर ने  अपनी दूसरी पत्नी को पार्टी की कमान देने की कोशिश की थी, लेकिन नायडू ने बाकी परिजनों के...

  • मुख्यमंत्री शिंदे और 15 अन्य विधायकों पर सुनवाई जल्द

    मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें भारत के निर्वाचन आयोग से शिवसेना के संविधान की एक प्रति मिल गई है और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित शिवसेना के 16 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिकाओं पर सुनवाई जल्द ही शुरू होगी। नार्वेकर ने चुनाव आयोग से शिवसेना के संविधान की प्रति मांगी थी। उन्होंने बताया कि यह उनके कार्यालय को पिछले सप्ताह प्राप्त हुई। उन्होंने कहा, अब हम सुनवाई शुरू करेंगे। यह पूछे जाने पर कि वास्तव में प्रक्रिया कब शुरू होगी, नार्वेकर ने जवाब दिया, 'जल्द'। इस सप्ताह की शुरुआत में शिवसेना (यूबीटी) ने उच्चतम...

  • राकांपा टूटी नहीं है: प्रफुल्ल पटेल

    मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी टूटी नहीं है और 30 जून को विधायक दल और संगठनात्मक इकाइयों ने अजित पवार को सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष नियुक्त किया है। पटेल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने 40 से अधिक विधायकों के हलफनामों के साथ भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) को एक अर्जी सौंपी है, जिसमें अजित पवार की नियुक्ति के बारे में सूचित किया गया है और ‘पार्टी के नाम और चिह्न’ पर दावा किया गया है। उन्होंने दावा किया कि बृहस्पतिवार को दिल्ली में शरद पवार द्वारा आयोजित राकांपा की राष्ट्रीय...

  • राजनीतिक पारिवार की कलह

    संपत्ति बंटवारे या समान व्यवहार ना होने की शिकायत पर परिवारों में कलह आम बात है। जो परिवार राजनीति में हैं, उनका इससे हमेशा बचे रहना लगभग असंभव है। लेकिन हैरतअंगेज यह है कि फिर भी लोग कलह की ऐसी कहानियों से ऊबते नहीं हैं। कहानी पुरानी है, लेकिन सार वही है। 1980-81 में इंदिरा गांधी के परिवार से मेनका गांधी की बगावत से लेकर शरद पवार के परिवार में कलह के बीच ऐसे इतने नाम हैं कि इन पर पूरी किताब लिखी जा सकती है। इसमें करुणानिधि, एमजी रामचंद्रन, एनटी रामाराव, वाईएस राजशेखर रेड्डी, बाल ठाकरे, लालू प्रसाद यादव,...

  • शरद और अजित पवार का शक्ति परीक्षण आज

    मुंबई। एनसीपी के संस्थापक और दिग्गज मराठा नेता शरद पवार और उनसे बगावत करने वाले उनके भतीजे अजित पवार के बीच शक्ति परीक्षण बुधवार को होगा। दोनों नेताओं ने बुधवार को एनसीपी की बैठक बुलाई है। दोनों नेताओं ने पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों, विधान परिषद के सदस्यों और अन्य नेताओं को बैठक में शामिल होने के लिए कहा है। शरद पवार ने यशवंत राव चव्हाण सेंटर में बैठक बुलाई है तो अजित पवार की बैठक एमईटी बांद्रा में होगी। इससे पहले मंगलवार को भी एनसीपी के दोनों गुटों की बैठक हुई। अजित पवार ने एमईटी में बैठक की तो...

  • पवारः‘गुगली’ किसकी?

    आखिर ये ‘गुगली’ किसकी है? यह भाजपा के ‘चाणक्यों’ की है, यह फिर पवार ने इसे फेंका है? या इसके पीछे असल खेल अरबपति कारोबारियों का है, जिनके बचाव में पिछले दिनों पवार विपक्षी घेरेबंदी को चोट पहुंचा दी थी? कुछ रोज पहले शरद पवार ने स्वीकार किया था कि पिछले चुनाव से पहले गठबंधन के सवाल पर उनकी भारतीय जनता पार्टी से बातचीत हुई थी। जब यह स्वीकार करने की मजबूरी आई, तो पवार ने यह कह कर अपना बचाव किया था कि तब उन्होंने भाजपा की सत्ता-लोलुपता को बेनकाब करने के लिए ‘गुगली’ फेंकी थी। अब जबकि उनके...

  • अजित पवार पर भड़के शरद पवार

    मुंबई। एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ने अपने भतीजे अजित पवार को परदे के पीछे से समर्थन देने की अटकलों को खारिज किया है। उन्होंने कहा है कि इससे उनका कोई लेना-देना नहीं है और अजित पवार ने सत्ता के लिए यह खेल किया है। पवार ने दो टूक अंदाज में कहा है कि अजित पवार को उनका कोई समर्थन नहीं है और न कोई आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि वे अपनी पार्टी को फिर से खड़ा करेंगे। अजित पवार की बगावत के एक दिन बाद सोमवार को शरद पवार ने को गुरु पूर्णिमा के मौके पर सतारा जिले के...

और लोड करें