कोई परमाणु लीक नहीं हुई है
इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी यानी आईएईए ने इस बात से इनकार किया है कि पाकिस्तान के परमाणु ठिकाने से लीकेज हुई है। ध्यान रही यही अंतरराष्ट्रीय एजेंसी दुनिया भर के परमाणु ठिकानों की मॉनिटरिंग और सुरक्षा का जिम्मा संभालती है। उसको यह स्पष्टीकरण इसलिए देना पड़ा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए चार दिन के सीमित युद्ध के बाद यह खबर तेजी से फैली थी कि भारत ने पाकिस्तान के किराना हिल्स पर स्थित परमाणु ठिकाने को निशाना बनाया है और इस हमले में परमाणु फैसिलिटी को नुकसान पहुंचा है। यह बात इतनी फैली की सेना की प्रेस...