‘जी राम जी’ बिल की वापसी के लिए सडकों पर उतरेंगे: पप्पू यादव
पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने 'जी राम जी' बिल को लेकर दावा किया है कि इस बिल को वापस लेने के लिए किसान आंदोलन से भी बड़ा आंदोलन करने की जरूरत है और अंजाम कितना भी भयावह हो, सरकार को चलने नहीं दिया जाएगा। नई दिल्ली में सांसद पप्पू यादव ने आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के विचारों को बनाए रखने के लिए बिना किसी समझौते के लड़ाई लड़ने की जरूरत है। इस देश की संस्कृति और इतिहास से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। अगर कुछ भी संविधान के खिलाफ जाता है या लोकतांत्रिक मूल्यों...