दिल्ली में 3,433 गड्ढे भरने का दयनीय रिकॉर्ड
दिल्ली की भाजपा सरकार ने एक दिन में 3,433 गड्ढे भरने का रिकॉर्ड बनाया! इस खबर को क्या कहेंगे? सरकार के पास विजन की कितनी कमी या राजधानी दिल्ली के अपेक्षाकृत एनलाइटेंड पीपुल्स यानी बौद्धिक आवाम को भी मूर्ख बनाने की सोच? ऐसा नहीं है कि सरकार ने चुपचाप गड्ढे भर दिए। इसका बड़ा शोरशराबा रहा। इसके लिए दिल्ली की पीडब्लुडी मंत्री प्रवेश वर्मा खुद फावड़ा आदि लेकर सड़क पर उतरे। गड्ढे भरे जाते समय उनकी पूजा आदि जैसा भी कुछ हुआ। कई दिन पहले से दिल्ली के अखबारों में इसकी खबरें छपवाई गईं। मंगलवार 24 जून को जब गड्ढा...