हरियाणा में पुलिस बहाली की दिलचस्प कहानी
एक छोटी सी खबर सोमवार, 16 जून को दिल्ली के अखबारों में छपी कि हरियणा में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती रद्द कर दी गई है। राज्य में 56 सौ कांस्टेबल भर्ती होने थे, जिसे रद्द कर दिया गया है और नए सिरे से वैकेंसी लाने को कहा गया है। भारत में ऐसा अक्सर ही होता रहता है। जितनी भर्ती परीक्षा होती है उससे कई गुना ज्यादा परीक्षाएं रद्द होती हैं। इसलिए परीक्षा रद्द होना बडी खबर नहीं है। असली खबर यह है कि 56 सौ कांस्टेबल बहाल करने का विज्ञापन पिछले साल विधानसभा चुनाव के दिन निकला था। सोचें, जिस...