रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की डिप्टी गवर्नर नियुक्त हुईं ‘पूनम गुप्ता’
केंद्र सरकार ने पूनम गुप्ता को तीन साल की अवधि के लिए भारतीय रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है। वह माइकल डी. पात्रा की जगह लेंगी, जो इस साल जनवरी में इस महत्वपूर्ण पद से सेवानिवृत्त हुए थे। 7 से 9 अप्रैल को होने वाली मौद्रिक नीति समिति की बैठक से ठीक पहले कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उनके नाम को मंजूरी दे दी है। वह वर्तमान में नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च में महानिदेशक हैं। गुप्ता प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सदस्य और 16वें वित्त आयोग की सलाहकार परिषद की सदस्य भी हैं। वह नीति...