प्रेम कुमार बिहार के स्पीकर चुने गए
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिले भारी जनादेश के बाद विधानसभा का पहला सत्र चल रहा है। सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को स्पीकर का चुनाव हुआ। भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार को आम राय से विधानसभा का स्पीकर चुना गया। इससे पहले प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने सदन को बताया कि अध्यक्ष पद के लिए प्रेम कुमार ही एकमात्र उम्मीदवार हैं। इसके बाद, उन्हें ध्वनि मत से आम सहमति से निर्वाचित घोषित किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेम कुमार को अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह बिहार विधानसभा के लिए...