पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिले भारी जनादेश के बाद विधानसभा का पहला सत्र चल रहा है। सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को स्पीकर का चुनाव हुआ। भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार को आम राय से विधानसभा का स्पीकर चुना गया। इससे पहले प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने सदन को बताया कि अध्यक्ष पद के लिए प्रेम कुमार ही एकमात्र उम्मीदवार हैं। इसके बाद, उन्हें ध्वनि मत से आम सहमति से निर्वाचित घोषित किया गया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेम कुमार को अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह बिहार विधानसभा के लिए एक सकारात्मक संकेत है और इससे राज्य में लोकतांत्रिक प्रक्रिया और मजबूत होगी। गया शहर सीट से हाल ही में लगातार नौवीं बार चुनाव जीते प्रेम कुमार को परंपरा के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अध्यक्ष के आसन तक पहुंचाया।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के बाद खबर आई थी कि जनता दल यू ने भी स्पीकर पर दावा किया है। लेकिन भाजपा इसके लिए राजी नहीं हुई। पिछली विधानसभा में भी भाजपा का स्पीकर था। जदयू के नरेंद्र नारायण यादव के प्रोटेम स्पीकर चुने जाने के बाद तय हो गया था कि प्रेम कुमार स्पीकर होंगे। वे अति पिछड़ी जाति से आते हैं। वे पहले कई बार मंत्री रह चुके हैं।


