फिल्म ‘युधरा’ में अलग अंदाज में दिखेंगे राघव जुयाल
Raghav Juyal :- इन दिनाें एक्टर और डांसर राघव जुयाल, रवि उदयावर द्वारा निर्देशित फिल्म 'युधरा' का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके साथ काम करना एक मास्टर क्लास की तरह था। 'युधरा' में मालविका मोहनन और सिद्धांत चतुवेर्दी हैं। रवि का आखिरी प्रोजेक्ट 'मॉम' था, जिसने उन्होंने कई पुरस्कार जीते। राघव जुयाल, निर्देशक रवि के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हैं। राघव ने कहा रवि उदयावर सस्पेंस और एक्शन बनाने में माहिर हैं। उनकी आखिरी फिल्म 'मॉम' को खूबसूरती से शूट किया गया था। उन्होंने कहा मैं आभारी हूं कि उन्होंने मुझे अपनी अगली फिल्म...