भाजपा के पूर्व सासंद रमेश बिधूड़ी ने कराया दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय पर हमला
दिल्ली में जल संकट के बीच भाजपा और आप के नेताओं में मचे घमासान के बीच जल बोर्ड के दफ्तर में तोड़फोड़ की घटना घटी है। पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी एवं पुलिस की मौजूदगी में दिल्ली जल बोर्ड ऑफिस में लगे शीशे तोड़ने के आरोप लगे हैं। दिल्ली की जल मंत्री आतिशी का बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। आतिशी ने कहा कि भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के समर्थकों ने जल बोर्ड में तोड़फोड़ की है। वो रमेश विधूड़ी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। इस तोड़फोड़ के बाद दिल्ली जल बोर्ड ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज की है।...