लाल किले के पास विस्फोट
नई दिल्ली। सोमवार को राजधानी दिल्ली में लाल किले के सामने एक कार में विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास की कई गाड़ियों में आग लग गई। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 लोग घायल हुए हैं। कई घायलों को लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल ले जाया गया था। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि अस्पताल लाए गए 15 में से आठ घायलों की पहले ही मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस हर पहलू से घटना की जांच कर रही है। घटना के...