Rego B

  • बप्पी लहरी के पोते रेगो बी का ‘यारा’ गाना रिलीज

    मुंबई। भारत के ‘डिस्को किंग’ के नाम से मशहूर दिवंगत संगीतकार बप्पी लहरी के पोते रेगो बी ने अपने पहले गाने ‘यारा’ के साथ संगीत की दुनिया में कदम रखा है। 15 साल की उम्र में रेगो बी ने अपने अनोखे स्टाइल और पैशन से सबका ध्यान खींचा है। यह गाना दोस्ती के रिश्ते को समर्पित है, जो युवा दिलों की भावनाओं को खूबसूरती से बयां करता है। रेगो बी के नाम से मशहूर स्वास्तिक बंसल ने अपने पहले स्व-रचित और गाए गाने ‘ओ यारा’ का कनेक्शन अपने दोस्तों के साथ जोड़ा। साथ ही उन्होंने दोस्तों के लिए के लिए...