मुंबई। भारत के ‘डिस्को किंग’ के नाम से मशहूर दिवंगत संगीतकार बप्पी लहरी के पोते रेगो बी ने अपने पहले गाने ‘यारा’ के साथ संगीत की दुनिया में कदम रखा है। 15 साल की उम्र में रेगो बी ने अपने अनोखे स्टाइल और पैशन से सबका ध्यान खींचा है। यह गाना दोस्ती के रिश्ते को समर्पित है, जो युवा दिलों की भावनाओं को खूबसूरती से बयां करता है।
रेगो बी के नाम से मशहूर स्वास्तिक बंसल ने अपने पहले स्व-रचित और गाए गाने ‘ओ यारा’ का कनेक्शन अपने दोस्तों के साथ जोड़ा। साथ ही उन्होंने दोस्तों के लिए के लिए खास बात कही।
रेगो का मानना है कि जिंदगी में दोस्ती वह रिश्ता है, जो काफी महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा, “दोस्ती भावना की रीढ़ की तरह है। ‘यारा’ मेरे उन दोस्तों को धन्यवाद है, जिन्होंने मुश्किल वक्त में मेरा साथ दिया।
Also Read : ‘मोरनी बनके’ की शूटिंग के दौरान चोटिल थीं सान्या मल्होत्रा
उन्होंने बताया यह गाना मेरे दोस्तों के लिए एक सम्मान की तरह है। यह उस अटूट रिश्ते का जश्न है, जो मैं अपने दोस्तों के साथ रखता हूं। नर्सरी में छोटे-छोटे हाथ थामने से लेकर 10वीं कक्षा की यादों तक, हमने साथ में कई खूबसूरत पल बिताए। कभी हंसे तो कभी साथ में रोए भी, हमने हर मुश्किल समय में एक-दूसरे का साथ दिया। यह गाना मेरे दोस्तों को समर्पित है। हर लंचबॉक्स, छोटी-मोटी लड़ाई और सपने हमें बहुत कुछ दिखाते हैं।
उन्होंने आगे बताया हमने यह सफर बच्चों के रूप में शुरू किया और अब एक नए चैप्टर की शुरुआत हो चुकी है। यह मेरा पहला ओरिजिनल गाना है, जिसमें मैंने अपनी आवाज दी है। इस गाने को मैंने पूरे दिल से गाया है।
रेगो ने 12 साल की उम्र में अपने पहले गाने ‘बच्चा पार्टी’ से गायकी की शुरुआत की थी। वह लहरी परिवार की चौथी पीढ़ी के संगीतकार हैं। यारा के साथ, अब वह अपने दादा की विरासत का सम्मान करते हुए अपनी संगीत पहचान स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ा रहे हैं।
Pic Credit : X