जापान के प्रधानमंत्री का इस्तीफा
टोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने रविवार को इस्तीफा दे दिया। इशिबा ने सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी यानी एलडीपी के भीतर विभाजन से बचने के लिए इस्तीफे का उठाया। जापानी मीडिया ने यह खबर दी है। असल में इशिबा की गठबंधन सरकार जुलाई में हुए ऊपरी सदन यानी हाउस ऑफ काउंसलर्स के चुनाव में हार गई थी। इशिबा ने इसके लिए हाल ही में माफी मांगी थी और कहा था कि वह इस्तीफा देने के बारे में फैसाल करेंगे। चुनाव हारने के बाद एलडीपी के भीतर इशिबा को हटाने की मांग तेज हो गई थी। पार्टी के कुछ नेताओं...