चीन बनाएगा नया सार्क?
खबर है कि चीन सार्क का वैकल्पिक संगठन बनाने जा रहा है। संभवतः भारत को भी इसमें शामिल होने का न्योता दिया जाएगा। मगर मोदी सरकार ने जिन कारणों से सार्क को निष्क्रिय किया, उनके रहते वह नए संगठन से जुड़ेगी, इसमें संदेह है। पाकिस्तान के एक अखबार में छपी ये खबर बहुचर्चित हो गई है कि चीन ने दक्षिण एशियाई देशों को साथ लेकर सार्क (दक्षिण एशिया सहयोग संगठन) का विकल्प बनाने की पहल की है। इसके ठीक पहले ये खबर चर्चित हुई थी कि चीन ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ त्रिपक्षीय बैठक की है। अब संकेत हैं...